EmpowHER Biz-सपनों की उड़ान
नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform-WEP) ने अपने अवार्ड टू रिवार्ड (Award to Reward: ATR) कार्यक्रम के तहत न्यू शॉप के साथ साझेदारी में “एम्पोवहर बिज़ – सपनों की उड़ान’ (EmpowHER Biz – Sapno Ki Udaan) का शुभारंभ किया।
न्यू शॉप भारत की सबसे बड़ी 24/7 कन्वेयन्स रिटेल चेन है।
इस पहल का उद्देश्य महिला उद्यमियों को संगठित रिटेल सेक्टर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और संसाधनों से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है।
EmpowHER Biz महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों को रिटेल प्रबंधन, डिजिटल उपकरण, वित्तीय साक्षरता और व्यवसाय विकास को कवर करते हुए मार्गदर्शन और व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
महिला उद्यमिता मंच (WEP) को 2018 में नीति आयोग में एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में इनक्यूबेट किया गया था।
यह 2022 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में परिवर्तित हो गया। WEP का उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है।