अमूल्य और अक्षय गस्ती पोतों को गोवा में लॉन्च किया गया

अमूल्य और अक्षय (Amulya and Akshay) नामक दो फास्ट पेट्रोल वेसल (FPV) को  05 जनवरी, 2025 को गोवा में लॉन्च किया गया। इन्हें गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं।

इन दोनों फास्ट पैट्रोल वेसल भारतीय तटरक्षक बल के लिए GSL द्वारा निर्मित आठ FPV के बेड़े के तीसरे और चौथे पोत हैं, जो रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को साकार करने में शिपयार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हैं।

इसी सीरीज के पहले दो  फास्ट पेट्रोल वेसल; अदम्य और अक्षर – अक्टूबर 2024 में लॉन्च किए गए थे।

60% से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ, इन अत्याधुनिक फास्ट पेट्रोल वेसल को भारतीय तटरक्षक बल  की विशिष्ट ऑपरेशनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है।

error: Content is protected !!