बैंडेड रॉयल तितली
दुर्लभ बैंडेड रॉयल तितली (Banded Royal butterfly), जिसे वैज्ञानिक रूप से रचना जलिंद्रा इंद्र (Rachana Jalindra Indra) के रूप में जाना जाता है, को त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य (Sepahijala Wildlife Sanctuary) में देखा गया है।
शोधकर्ताओं के अनुसार इस तितली को पहली बार 5 मई, 2021 को अभयारण्य में एक सर्वेक्षण के दौरान देखा गया था और यह भारतीय वन्यजीव (संरक्षित) अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के तहत कानूनी रूप से संरक्षित है।
अध्ययन के अनुसार, पहली बार त्रिपुरा में रचना जलिंद्रा की उपस्थिति दर्ज की गई है।
रचना जलिंद्रा
रचना जलिंद्रा यानी बैंडेड रॉयल, इंडो-मलयन क्षेत्र में पाई जाने वाली लाइकेनिड या नीली तितली की प्रजाति है। इस प्रजाति का उल्लेख सबसे पहले थॉमस हॉर्सफील्ड ने 1829 में किया था।
भारत में रचना जलिंद्रा की तीन उप-प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें दक्षिण-पश्चिम भारत से गोवा तक मैकेंटिया, अंडमान में रचना जलिंद्रा तारपीना और उड़ीसा से लेकर निचले पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक रचना जलिंद्रा इंद्र शामिल हैं।
वर्तमान में रचना जलिंद्रा इंद्र की उपस्थिति असम, मेघालय और झारखंड में दर्ज की गई है।