समान फाइबर ऑप्टिक केबल से क्वांटम टेलीपोर्टेशन

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (USA) के इंजीनियर्स ने पहले से इस्तेमाल हो रहे इंटरनेट ट्रैफिक वाले फाइबर ऑप्टिक केबल से क्वांटम टेलीपोर्टेशन (Quantum teleportation) का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। ऐसा पहली बार हुआ है।

इस नई सफलता से अगली पीढ़ी के क्वांटम और क्लासिकल नेटवर्क के लिए एकीकृत फाइबर ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मूल रूप से, यह सफलता क्वांटम कम्युनिकेशन को अगले स्तर पर ले जाने का द्वार खोलता है।

क्वांटम टेलीपोर्टेशन संचार को लगभग तात्कालिक यानी इंस्टेंट बना सकता है। यह प्रक्रिया क्वांटम एंटेंगलमेंट के सिद्धांत पर कार्य करती है।

 जब दो कण, जैसे कि फोटॉन या इलेक्ट्रॉन का एक युग्म, आपस में इंटेंगल हो जाते हैं, तो वे बहुत दूरी अलग-अलग रहते हुए भी जुड़े रहते हैं। दूसरे शब्दों में क्वांटम एंटेंगलमेंट ऐसी तकनीक है जिसमें दो कण या पार्टिकल्स आपस में जुड़े होते हैं, भले ही उनके बीच कितनी भी दूरी क्यों न हो।

क्वांटम एंटेंगलमेंट के तहत सूचना संचार करने के लिए पार्टिकल्स एक जगह से दूसरी जगह नहीं जाते हैं बल्कि एंटेंगलमेंट की वजह से पार्टिकल्स अपनी जगह पर रहते हुए सूचना को भेजते हैं।

क्वांटम टेलीपोर्टेशन में भौगोलिक रूप से दूर के नोड्स के बीच सुरक्षित रूप से क्वांटम कनेक्टिविटी प्रदान करने की क्षमता है।

बता दें कि क्वांटम फिजिक्स का एक अन्य सिद्धांत सुपर पोजीशन है।

क्वांटम सुपरपोज़िशन (quantum entanglement) किसी क्वांटम सिस्टम की वह क्षमता है जो मापे जाने तक एक ही समय में कई अवस्थाओं में कार्य करती है।

error: Content is protected !!