यूनाइटेड नेशंस डिसइंगेजमेंट आब्जर्वर फाॅर्स (UNDOF)
ब्रिगेडियर अमिताभ झा, जो गोलान हाइट्स में यूनाइटेड नेशंस डिसइंगेजमेंट आब्जर्वर फाॅर्स (United Nations Disengagement Observer Force: UNDOF) के डिप्टी फोर्स कमांडर (DFC) के रूप में सेवा कर रहे थे, का निधन हो गया।
वे अप्रैल 2023 से यूनाइटेड नेशंस डिसइंगेजमेंट आब्जर्वर फाॅर्स के डिप्टी फोर्स कमांडर के रूप में कार्य कर रहे थे। ब्रिगेडियर झा अपनी मृत्यु के समय मिशन के कार्यवाहक बल कमांडर भी थे।
गोलान हाइट्स
गोलान हाइट्स, जहां ब्रिगेडियर झा तैनात थे, हाल के महीनों में अधिक तनाव का क्षेत्र रहा है। 1974 से UNDOF गोलान हाइट्स की निगरानी कर रहा है।
गोलान हाइट्स इजरायल और सीरिया के बीच एक बफर जोन है। शत्रुता को रोकने के लिए योम किप्पुर युद्ध के बाद इस जोन की स्थापना की गई थी।
यूनाइटेड नेशंस डिसइंगेजमेंट आब्जर्वर फाॅर्स (UNDOF)
यूनाइटेड नेशंस डिसइंगेजमेंट आब्जर्वर फाॅर्स (UNDOF) की स्थापना 31 मई 1974 को सुरक्षा परिषद के संकल्प 350 (1974) द्वारा गोलान में इजरायल और सीरियाई बलों के सहमत डिसइंगेजमेंट के बाद की गई थी।
तब से, UNDOF इजरायल और सीरियाई बलों के बीच युद्ध विराम को बनाए रखने और डिसइंगेजमेंट समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए क्षेत्र में बना हुआ है।