सतत व्यापार सूचकांक 2024 (Sustainable Trade Index 2024)

सतत व्यापार सूचकांक 2024 (Sustainable Trade Index 2024) हिनरिच फाउंडेशन और IMD द्वारा जारी किया गया है। सूचकांक तीन स्तंभों के आधार पर व्यापार सततता में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं का मुल्यांकन करता है और रैंक करता है। ये तीन स्तम्भ हैं; आर्थिक विकास, सामाजिक उन्नति और पर्यावरणीय लचीलापन (economic growth, societal advancement, and environmental resilience)।

सतत व्यापार को एक ऐसे व्यापार के रूप में परिभाषित किया जाता है जो आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विचारों को प्रभावी ढंग से संतुलित करते हुए व्यापारिक भागीदारों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम प्रदान करता है।

सतत व्यापार सूचकांक 2024 में न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बारी  ‘सबसे टिकाऊ व्यापार अर्थव्यवस्था’ (प्रथम रैंक) की रैंकिंग बरकरार रखा है। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की रैंकिंग हैं।

भारत को वैश्विक स्तर पर 23वां स्थान दिया गया है। भारत का समग्र स्कोर 24 है, जिसमें आर्थिक कारकों के लिए 62.3, सामाजिक पहलुओं के लिए 13.3 और पर्यावरणीय कारणों के लिए 43.1 है। 

error: Content is protected !!