ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी अलायन्स
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अज़रबैजान में आयोजित UNFCCC-COP29 के दौरान ‘वैश्विक ऊर्जा दक्षता गठबंधन’ (Global Energy Efficiency Alliance) स्थापित करने की महत्वाकांक्षी पहल का अनावरण किया है।
इस पहल का उद्देश्य 2030 तक वैश्विक ऊर्जा दक्षता दरों को दोगुना करना और उत्सर्जन में अधिक कमी लाना है।
यह पहल COP28 से ‘यूएई सर्वसम्मति’ (UAE Consensus) पर आधारित है, जो एक प्रतिबद्धता है जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने और संधारणीय संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए देशों, संगठनों और कंपनियों को एक साथ लाती है।
इस गठबंधन का उद्देश्य ज्ञान साझाकरण, क्षमता निर्माण और मानकीकरण प्रयासों के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग का समर्थन करना है।
इसका उद्देश्य रणनीतिक सार्वजनिक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना और ऊर्जा दक्षता पहलों में निवेश को बढ़ावा देना है।