मार्चे ’ डू फिल्म में भारत आधिकारिक रूप से ‘सम्मानित देश’ होगा
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के 75वें संस्करण के साथ आयोजित किए जाने वाले आगामी मार्चे डू फिल्म (Marche’ Du Film) में भारत आधिकारिक रूप से ‘सम्मानित देश’ होगा।
- ‘यह पहली बार है जब मार्चे ‘ डू फिल्म को आधिकारिक रूप से एक ‘सम्मानित देश’ मिला है, और यह विशेष फोकस हर साल अलग-अलग देश पर इसके भावी संस्करणों में रहेगा।’
- उल्लेखनीय है कि फ्रांस और भारत अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, प्रधानमंत्री की पेरिस यात्रा और राष्ट्रपति मैक्रोन के साथ बैठक इस संदर्भ में और भी अधिक महत्व रखती है। इसी महत्वपूर्ण राजनयिक पृष्ठभूमि में भारत को कान फिल्म महोत्सव में मार्चे ’ डू फिल्म में ‘सम्मानित देश’ के रूप में चुना गया है।
- ‘सम्मानित देश (कंट्री ऑफ ऑनर)’ के दर्जे ने मैजेस्टिक बीच पर आयोजित की जा रही मार्चे ’ डू फिल्म की ओपनिंग नाइट में फोकस कंट्री के रूप में भारत की उपस्थिति सुनिश्चित की है जिस दौरान भारत, इसके सिनेमा, इसकी संस्कृति और विरासत पर प्रकाश डाला जाएगा।
कान नेक्स्ट
- भारत ‘कान नेक्स्ट’ में भी सम्मानित देश है, जिसके तहत 5 नए स्टार्ट अप्स को ऑडियो-विजुअल उद्योग के बारे में बताने का अवसर दिया जाएगा। एनिमेशन डे नेटवर्किंग में दस प्रोफेशनल भाग लेंगे।
मार्चे डू फिल्म
- मार्चे डू फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल का व्यावसायिक समकक्ष है और दुनिया के सबसे बड़े फिल्म बाजारों में से एक है। पहली मार्चे डू फिल्म महोत्सव 1959 में पुराने पालिस क्रोसेटी की छत पर लगे एक छोटे कैनवास स्क्रीनिंग रूम में हुई थी।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)