स्ट्रेंथनिंग मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम (SMILE) कार्यक्रम

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने दिसंबर 2024 में स्ट्रेंथनिंग मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम (SMILE) कार्यक्रम  के दूसरे उप-कार्यक्रम के तहत 350 मिलियन डॉलर के पॉलिसी-बेस्ड ऋण पर हस्ताक्षर किए।  

SMILE कार्यक्रम भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में व्यापक सुधारों को शुरू करने में सरकार का समर्थन करने के लिए प्रोग्राम-आधारित पालिसी-आधारित ऋण (PBL) है।

प्रोग्राम बेस्ड अप्रोच में दो उप-कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका उद्देश्य भारत के विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार करना और इसकी आपूर्ति श्रृंखलाओं की लचीलापन में सुधार करना है।

error: Content is protected !!