मसाली देश का पहला सोलर सीमावर्ती गांव बना
गुजरात में बनासकांठा जिले का मसाली गांव (Masali village) देश का पहला सौर सीमावर्ती गांव (country’s first solar border village) बन गया है।
800 की कुल आबादी वाला मसाली गांव पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद मसाली देश का 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है।
पीएम सूर्यघर बिजली योजना के तहत 800 लोगों की आबादी वाले मसाली गांव में कुल 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं।
ये सभी घर 225 किलोवाट से अधिक बिजली पैदा कर रहे हैं।
सीमा विकास परियोजना के तहत प्रशासन ने वाव तालुका के 11 और सुईगाम तालुका के छह सीमावर्ती गांवों को पूरी तरह से सौर ऊर्जा संचालित गांव बनाने की पहल की है।