किसान कवच-भारत का पहला एंटी-पेस्टिसाइड बॉडीसूट

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिक मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 17 दिसंबर को किसान कवच (Kisan Kavach) का अनावरण किया, जो भारत का पहला एंटी-पेस्टिसाइड बॉडीसूट है।

कीटनाशकों से बचाने के लिए: इसे किसानों को कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अनूठा इनोवेशन किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

किसान कवच किसानों की सुरक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण चिंता का समाधान करने के लिए एक नवीन समाधान है। इसे बैंगलोर स्थित BRIC-inStem ने सेपियो हेल्थ प्रा. लि. के सहयोग से विकसित किया है। यह बॉडीसूट कीटनाशकों के कारण होने वाली विषाक्तता से सुरक्षा प्रदान करता है।

सुरक्षा शील्ड: किसान कवच सुरक्षा शील्ड में एक फूल-बॉडी वाला सूट, मास्क, हेडशील्ड और दस्ताने शामिल हैं, जो समग्र सुरक्षा प्रदान करते हैं। 4,000 रुपये की कीमत वाला यह सूट धुलाई योग्य, पुन: उपयोग योग्य है और 150 बार धुलाई के साथ लगभग दो साल तक चल सकता है।

एडवांस्ड फैब्रिक तकनीक: इस सूट में एडवांस्ड फैब्रिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जो कीटनाशकों के संपर्क में आने पर उन्हें निष्क्रिय कर देती है, जिससे किसानों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह कपड़ा ऐसी प्रक्रिया के माध्यम से कार्य करता है जिसमें न्यूक्लियोफाइल को कॉटन फाइबर से सहसंयोजक रूप से जोड़ा जाता है, जिससे यह न्यूक्लियोफिलिक-मेडिएटेड हाइड्रोलिसिस के माध्यम से कीटनाशकों को निष्क्रिय करता है।

error: Content is protected !!