चरक (CHARAK)- सामुदायिक स्वास्थ्य पहल

कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में, सिंगरौली स्थित कोल इंडिया शाखा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने ‘चरक’- सामुदायिक स्वास्थ्य: कोयलांचल के लिए एक उत्तरदायी कार्रवाई” (CHARAK’- “Community Health: A Responsive Action for Koylanchal) नामक एक अभिनव स्वास्थ्य-केंद्रित CSR पहल शुरू की है।

‘चरक’ पहल के तहत, NCL अपने समर्पित अस्पताल (NSC) या देश भर के विशेष पैनल वाले अस्पतालों में पहचान की गई जानलेवा बीमारियों का मुफ्त इलाज करेगी।

सिंगरौली और सोनभद्र जिलों के निवासी जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र होंगे।

इस योजना के तहत घातक बीमारी, टीबी और संबंधित जटिलताएं, एचआईवी और संबंधित जटिलताएं, हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण आदि को कवर किया जाता है।

error: Content is protected !!