स्वाहिद दिवस (Swahid Diwas)
केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने “स्वाहिद दिवस” (Swahid Diwas) के अवसर पर ऐतिहासिक असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
असम आंदोलन, भारत के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जो असम के लोगों के जुझारूपन और आकांक्षाओं का प्रमाण है।
10 दिसंबर को असम आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वाहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह दिवस असम आंदोलन में प्राण गवांने वाले 855 शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है।
यह आंदोलन अवैध घुसपैठियों के खिलाफ वर्ष 1979 में शुरू हुआ था, जो असम समझौते के साथ वर्ष 1985 में खत्म हुआ।