RBI ने म्यूल अकाउंट से निपटने के लिए MuleHunter.AI लॉन्च की

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) आधारित मॉडल  MuleHunter.AI की शुरुआत की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य म्यूल अकाउंट के उपयोग के माध्यम से डिजिटल धोखाधड़ी को रोकना और कम करना है।

इसे रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH), बेंगलुरु द्वारा विकसित किया गया है। यह पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा बैंकों को  म्यूल बैंक एकाउंट्स के मुद्दे से तेजी से निपटने और डिजिटल धोखाधड़ी को कम करने में मदद करेगी।

MuleHunter इंफ्रास्ट्रक्चर स्तर की व्यवस्था है जो सभी बैंकों, अन्य सभी भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों के डेटाबेस का उपयोग करेगी।

इसके AI इंजन को वित्तीय प्रणाली में धोखाधड़ी की अधिक प्रभावी ढंग से पहचान करने में सक्षम होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

‘म्यूल एकाउंट्स’ बैंक खाते हैं जिनका उपयोग अपराधी अवैध तरीके से अर्जित धन को निर्दोष व्यक्तियों के एकाउंट्स के जरिये सफ़ेद  करने के लिए करते हैं।

ये खाते अक्सर ऐसे व्यक्तियों द्वारा बनाए जाते हैं जिन्हें या तो आसान आय के प्रलोभन से गुमराह किया जाता है या उन्हें इसमें शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इनका आपस में जुड़ा होना धन को ट्रैक करने और उसे वापस पाने की प्रक्रिया को जटिल बनाता है।

error: Content is protected !!