ISRO ने PSLV-C59 रॉकेट से प्रोबा-3 मिशन लॉन्च किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 5 दिसंबर, 2024 को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV)-C59 रॉकेट से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोबा-3 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया।

PSLV-C59/PROBA-3 मिशन PSLV की 61वीं उड़ान थी और PSLV-XL कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करने वाली 26वीं उड़ान थी।

प्रोबा-3 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का इन-ऑर्बिट डेमोंस्ट्रेशन (IOD) मिशन है। इस मिशन का लक्ष्य सटीक संरचना उड़ान का प्रदर्शन करना है। इसमें 2 अंतरिक्ष यान शामिल हैं; कोरोनाग्राफ स्पेसक्राफ्ट (सीएससी) और ऑकुल्टर स्पेसक्राफ्ट (ओएससी)।

अंतरिक्ष यान को सही कक्षा में रखा गया है, यह लगभग 600 किमी पेरिगी की एक बहुत ही उच्च अण्डाकार कक्षा है, जो पृथ्वी के सबसे निकटतम बिंदु है और 59 डिग्री के झुकाव पर इसकी अपोजी, सबसे दूर बिंदु पर 60,000 किमी है।

error: Content is protected !!