भारतीय सेना ने “एकलव्य” ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

थल सेनाध्यक्ष (COAS) ने भारतीय सेना के लिए “एकलव्य” नामक एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह पहल भारतीय सेना द्वारा COAS द्वारा परिकल्पित “परिवर्तन के दशक” में खुद को आगे बढ़ाने और 2024 के लिए भारतीय सेना की थीम “प्रौद्योगिकी अपनाने का वर्ष” (Year of Technology Absorption) के अनुरूप है।

एकलव्य सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म को प्रायोजक एजेंसी के रूप में आर्मी वॉर कॉलेज के साथ मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान के तत्वावधान में विकसित किया गया है।

इस प्लेटफार्म को “भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भूसूचना विज्ञान संस्थान” (BISAG-N), गांधीनगर के माध्यम से शून्य लागत पर विकसित किया गया है।

इस प्लेटफार्म को आर्मी डेटा नेटवर्क पर होस्ट किया गया है और इसमें एक स्केलेबल आर्किटेक्चर है।

यह मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान (Headquarters Army Training Command) को भारतीय सेना के किसी भी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान को सहजता से एकीकृत करने में सक्षम बनाता है।

error: Content is protected !!