राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास और कार्यशाला (SAREX-24)

भारतीय तटरक्षक बल के राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास और कार्यशाला (Search and Rescue Exercise & Workshop -SAREX-24) का 11वां संस्करण 28-29 नवंबर, 2024 को कोच्चि, केरल में राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इसकी थीम थी  ‘क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से खोज और बचाव क्षमताओं को बढ़ाना’।

यह भारतीय खोज और बचाव क्षेत्र और उससे आगे के स्थान, राष्ट्रीयता या परिस्थितियों की परवाह किए बिना बड़े पैमाने पर विपदाओं के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंद महासागर क्षेत्र में सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) के समन्वय के लिए इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के सदस्य देशों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए और ICG कार्यान्वयन एजेंसी है।

इसके अलावा, ICG को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में SAR गतिविधियों के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।

समुद्री सुरक्षा पहलू पर SAR का बढ़ता ध्यान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (SAGAR) की अप्रोच के साथ भारत की वैश्विक जिम्मेदारी को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

error: Content is protected !!