अनलक्ष्य ( Anālakshya)-मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT-K) ने मेटामटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम – अनलक्ष्य ( Anālakshya) लॉन्च करके स्टील्थ तकनीक में एक बड़ी उन्नति की घोषणा की।

यह टेक्सटाइल-आधारित ब्रॉडबैंड मेटामटेरियल माइक्रोवेव ऑब्ज़र्वर (Metamaterial Microwave Absorber) एक व्यापक क्षेत्र में नियर परफेक्ट वेव अवशोषण प्रदान करता है, जो सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) इमेजिंग के खिलाफ स्टील्थ क्षमताओं को काफी बढ़ाता है, और रडार गाइडेंस का उपयोग करने वाली मिसाइलों से प्रभावी सुरक्षा भी देता है।

2019 और 2024 के बीच इस तकनीक का व्यापक लैब और फील्ड परीक्षण किया गया, जिससे 90% सामग्री स्वदेशी रूप से प्राप्त होने के साथ विभिन्न परिस्थितियों में इसकी प्रभावकारिता साबित हुई।

इस तकनीक को मेटा एलिमेंट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया गया है।

error: Content is protected !!