इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम
इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम 27 नवंबर, 2024 को शुरू हुआ। इस समझौते से इजरायल और ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष समाप्त हो गया।
मौजूदा युद्ध विराम प्रस्ताव 2006 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा पारित संकल्प 1701 के प्रावधानों पर आधारित है। नए युद्ध विराम की शर्तों के तहत, इजरायली सेना 60 दिनों तक लेबनान में रह सकती है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले की शुरुआत के बाद से संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित ब्लू लाइन पर संघर्ष ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
ब्लू लाइन लेबनान और इजरायल के बीच अनौपचारिक सीमा है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित किया गया था ।
UNSC संकल्प 1701 का उद्देश्य हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच शत्रुता को समाप्त करना है, और एक बफर जोन के निर्माण के साथ-साथ एक स्थायी युद्ध विराम का आह्वान करता है।
संकल्प 1701 में कहा गया है कि लेबनान की लिटानी नदी (Litani River) के दक्षिण में एकमात्र सशस्त्र समूह लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल – यूनिफिल) तैनात होनी चाहिए।