सबल 20 लॉजिस्टिक ड्रोन
भारतीय सेना को एंड्योरएयर सिस्टम से खरीदे गए सबल 20 (Sabal 20) लॉजिस्टिक ड्रोन मिले हैं। इन ड्रोन्स को पूर्वी क्षेत्र में तैनाती किये जाएंगे। सबल 20 एक इलेक्ट्रिक मानवरहित हेलीकॉप्टर है जो वेरिएबल पिच तकनीक पर आधारित है और 20 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है।
एंड्योरएयर 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT-K) में इनक्यूबेट किया गया था।
ड्रोन में टेंडम रोटर कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा है और इसका डिज़ाइन उल्लेखनीय स्थिरता, बेहतर हाई अल्टीट्यूड प्रदर्शन, न्यूनतम व्यवधान जोखिम और विविध इलाकों में कार्य करने की क्षमता सुनिश्चित करता है।
इन ड्रोनों के लिए निविदा 2023 के अंत में जारी की गई थी और डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है। सबल 20 को दुर्गम इलाकों में लॉजिस्टिक्स आपूर्ति में उपयोग किया जा सकता है।