जॉब्स एट योर डोरस्टेप रिपोर्ट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जॉब्स एट योर डोरस्टेप: ए जॉब्स डायग्नोस्टिक्स फॉर यंग पीपल इन सिक्स स्टेट्स (Jobs at Your Doorstep report) नामक एक रिपोर्ट लॉन्च की।
जॉब्स एट योर डोरस्टेप रिपोर्ट स्किल गैप का विश्लेषण है जो स्कूलों के कोर्स को उन जिलों की उद्योग की जरूरतों के अनुरूप बनाने का प्रयास करती है जहां स्कूल मौजूद हैं।
यह अध्ययन STARS कार्यक्रम के तहत कवर किये गए छह राज्यों में गहन प्राथमिक और साथ ही माध्यमिक शोध के माध्यम से कौशल शिक्षा की फिर से परिभाषित करने के लिए शुरू किया गया था।
विश्व बैंक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को “स्ट्रेंग्थेनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स” (STARS) नामक कार्यक्रम में सहायता करता है।
यह कार्यक्रम छह राज्यों; हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान (सामूहिक रूप से स्टार्स राज्य) में चलाये जा रहे हैं।
यह रिपोर्ट कक्षा 9 से 12 तक कौशल-आधारित शिक्षा को शामिल करने के महत्वपूर्ण लाभों को रेखांकित करती है, ताकि छात्रों को बॉटम टू टॉप अप्रोच पर निर्भर करते हुए विविध कैरियर अवसरों के लिए तैयार किया जा सके।