ओडिशा के चौबीस तटीय गांवों को ‘सुनामी रेडी’ के रूप में मान्यता दी गई

ओडिशा के चौबीस तटीय गांवों को यूनेस्को के अंतर-सरकारी समुद्र विज्ञान आयोग (IOC-UNESCO) द्वारा ‘सुनामी रेडी’ के रूप में मान्यता दी गई। ये गाँव बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजम जिलों में स्थित हैं।

यह मान्यता 11 नवंबर को इंडोनेशिया में आयोजित दूसरे वैश्विक सुनामी संगोष्ठी के दौरान दी गई। इसके अलावा, राज्य के दो गाँवों के लिए सुनामी रेडी मान्यता प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण किया गया। ये गांव जगतसिंहपुर जिले के नोलियासाही और गंजम जिले के वेंकटरायपुर हैं। इन्हें 2020 में सुनामी रेडी माना गया था।  

बता दें कि UNESCO-IOC  सुनामी रेडी मान्यता कार्यक्रम (Tsunami Ready Recognition Programme: TRRP) वैश्विक तटीय क्षेत्रों में जोखिम की रोकथाम और शमन को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय-आधारित प्रयास है।

यह स्वैच्छिक, प्रदर्शन-आधारित सामुदायिक मान्यता कार्यक्रम सुनामी रेडी के मानक स्तर को पूरा करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास है।

यह मान्यता सुसंगत मूल्यांकन मानक प्रदान करने के लिए 12 संकेतकों के आधार पर दी जाती है। यह मान्यता हर चार साल में नवीनीकृत किया जा सकता है।

error: Content is protected !!