QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025

भारत के दो संस्थानों ने QS एशिया रैंकिंग 2025 के शीर्ष 50 में और सात संस्थानों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025।

भारत के दो संस्थान – IIT दिल्ली (44 वें) और IIT बॉम्बे (48 वें) शीर्ष 50 में शामिल हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) ने भारत के लिए सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है।

शीर्ष 100 में पाँच भारतीय संस्थान शामिल हैं; IIT दिल्ली (44 वें) और IIT बॉम्बे (48 वें), IIT मद्रास (56), IIT खड़गपुर (60), भारतीय विज्ञान संस्थान (62), IIT कानपुर (67), और दिल्ली विश्वविद्यालय (81)।  

नवीनतम रैंकिंग में भारत के सबसे अधिक संस्थान हैं।  भारतीय शिक्षा क्षेत्र ने वैश्विक स्तर पर और एशिया के भीतर प्रभावशाली प्रगति की है, जैसा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 से पता चलता है। 

error: Content is protected !!