ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND) अभ्यास 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास, ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND) का तीसरा संस्करण नवंबर 2024 में पुणे में विदेशी प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया गया।

ऑस्ट्राहिंद, जो 2022 में राजस्थान में लॉन्च हुआ, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारी-बारी से आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम बन गया है।

इस वर्ष के संस्करण में संयुक्त राष्ट्र के मैंडेट के अध्याय VII के अनुसार अर्ध-शहरी और अर्ध-रेगिस्तानी वातावरण में उप-पारंपरिक संचालन में संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

यह अभ्यास दो चरणों में हुआ: युद्ध की तैयारी और सामरिक प्रशिक्षण तथा उसके बाद सत्यापन चरण।

विशेष हेली-बोर्न ऑपरेशन आयोजित किए गए, जिससे दोनों देशों को सामरिक विशेषज्ञता और परिचालन अभ्यास साझा करने का मौका मिला।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का रक्षा सहयोग ऑस्ट्राहिंद अभ्यास तक ही सीमित नहीं है।

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में 2+2 रक्षा और विदेश मंत्री की वार्ता, नीतिगत चर्चाएँ, द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास AUSINDEX, तथा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला PITCHBLACK बहुराष्ट्रीय वायु सेना अभ्यास में भागीदारी  शामिल हैं।

ऑस्ट्राहिंद की शुरुआत विदेश मंत्री एस. जयशंकर की 3-7 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया यात्रा के तुरंत बाद हुई है, जिससे कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूती मिली है।

error: Content is protected !!