बच्चों के खिलाफ हिंसा की समाप्ति पर पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

बच्चों के खिलाफ हिंसा की समाप्ति पर पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (Ministerial Conference on Ending Violence Against Children) कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 7 से 8 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया।

इसे कोलंबिया और स्वीडन की सरकारों ने WHO, यूनिसेफ और बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के साथ साझेदारी में आयोजित किया।

WHO के अनुसार, दुनिया के आधे बच्चों किसी न किसी हिंसा का सामना करते हैं। हर साल 1 बिलियन बच्चे शारीरिक, भावनात्मक और यौन शोषण गुजरते हैं।

बच्चों के खिलाफ हिंसा न केवल बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियाँ, एचआईवी/एड्स जैसी संक्रामक बीमारियाँ और आपराधिक गतिविधि और मादक द्रव्यों के सेवन जैसी सामाजिक समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

हिंसा न केवल बच्चों को नुकसान पहुंचाती है बल्कि यह हमारे समाज के ताने-बाने को कमज़ोर करती है।

इससे बच्चों के लिए खुशहाल, स्वस्थ जीवन जीना मुश्किल हो जाता है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को हर साल अरबों डॉलर का नुकसान होता है।

WHO और उसके साझेदारों ने साक्ष्य-आधारित क़दमों का एक पैकेज तैयार किया है, जिसे “INSPIRE: बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने की सात रणनीतियाँ” कहा जाता है।

इसे महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए रणनीतियों के RESPECT पैकेज द्वारा पूरक बनाया गया है।

WHO ने एक नई पहल, चाइल्डहुड्स विदाउट वायलेंस की स्थापना की भी घोषणा की, जो INSPIRE के तहत उपयों को बढ़ाने के लिए 10 से 15 देशों के साथ साझेदारी करेगी।

error: Content is protected !!