डिजिटल इंडिया कॉमन सर्विस सेंटर (DICSC) परियोजना

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने पीलीभीत और गोरखपुर से शुरू करते हुए डिजिटल इंडिया कॉमन सर्विस सेंटर (DICSC) परियोजना शुरू की है।

इस पहल से 10 जिलों की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में एक मॉडल DICSC केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे देश भर में कुल 4,740 केंद्र बनेंगे। विशेष रूप से, पीलीभीत में 720 DICSC केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में 1,273 केंद्र होंगे।

अतिरिक्त स्थानों में छत्रपति संभाजीनगर (पुराना औरंगाबाद, महाराष्ट्र) में 870 केंद्र, चंबा (हिमाचल प्रदेश) में 309, खम्मम (तेलंगाना) में 589, गांधीनगर (गुजरात) में 288, ममित (मिजोरम) में 100, जोधपुर (राजस्थान) में 415, लेह (लद्दाख) में 95 और पुडुचेरी राज्य में 81 DICSC केंद्र हैं।

इन केंद्रों के कार्यान्वयन और केंद्रीकृत तकनीकी निगरानी का प्रबंधन CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

प्रत्येक CSC बहु-कार्यात्मक सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा।

इस परियोजना का उद्देश्य ग्राम स्तर के उद्यमियों (VLE) को सशक्त बनाना, स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है .

error: Content is protected !!