टू स्टेट  सॉल्यूशन के कार्यान्वयन के लिए वैश्विक गठबंधन

“दो-राज्य समाधान (टू स्टेट  सॉल्यूशन) के कार्यान्वयन के लिए वैश्विक गठबंधन” (Global Alliance for the implementation of the two-state solution) की एक उच्च-स्तरीय बैठक सऊदी अरब द्वारा आयोजित की गई थी।

30-31 अक्टूबर को रियाद में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में 94 देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हुए।

इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व रियाद में उसके राजदूत सुहेल खान ने किया। भारतीय राजदूत ने “टू स्टेट सॉल्यूशन के कार्यान्वयन के लिए वैश्विक गठबंधन” की बैठक में भाग लेते हुए, “युद्धविराम, डी-एस्केलेशन और संवाद और कूटनीति” के लिए भारत के मजबूत समर्थन को दोहराया, जिससे टू स्टेट सॉल्यूशन हो सके।

टू स्टेट सॉल्यूशन के कार्यान्वयन के लिए वैश्विक गठबंधन को सऊदी अरब ने सितंबर 2024 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान लॉन्च किया था।

“टू स्टेट सोल्यूशन्स” ऐतिहासिक फिलिस्तीन को एक अरब राज्य और एक यहूदी राज्य में विभाजित करने का प्रस्ताव करता है ताकि मध्य पूर्व में स्थायी शांति सुनिश्चित की जा सके।

यहूदी राज्य इजरायल 1948 में फिलिस्तीन में बनाया गया था। लेकिन फिलिस्तीन राज्य अभी तक नहीं बन सका है। इसलिए, आज टू स्टेट सॉल्यूशन का मतलब एक वैध, संप्रभु फिलिस्तीन राज्य का निर्माण है जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत किसी भी अन्य राष्ट्र राज्य की तरह पूर्ण अधिकारों से युक्त होगा।

error: Content is protected !!