करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 25 & 26 अक्टूबर, 2024
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: हाल ही में जोड़ी गई नई ‘तरुण प्लस’ श्रेणी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ‘तरुण प्लस’ श्रेणी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बनाई गई है।
2. ‘तरुण प्लस’ श्रेणी के तहत पात्र लाभार्थियों को 20 लाख रुपये से अधिक के ऋण दिए जायंगे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे यूएनईपी द्वारा जारी किया गया।
2. रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रों को सामूहिक रूप से 2030 तक वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 42 प्रतिशत की कटौती करनी होगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः अक्टूबर 2024 में, निम्नलिखित में से किसकी 200वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया?
(a) वेलु थंपी
(b) उलगुलान
(c) संन्यासी विद्रोह
(d) कित्तूर विजयोत्सव
उत्तर (d)
प्रश्नः अक्टूबर 2024 में, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने निम्नलिखित में से किसका शुभारंभ किया?
(a) 19वीं पशुधन जनगणना अभियान
(b) 20वीं पशुधन जनगणना अभियान
(c) 21वीं पशुधन जनगणना अभियान
(d) 22वीं पशुधन जनगणना अभियान
उत्तर (c)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. अंतर्राष्ट्रीय गिब्बन दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जाता है।
2. बरेकुरी गांव, जो हाल ही में हूलॉक गिब्बन के संरक्षण के कारण चर्चा में था, असम में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग, जो हाल ही में खबरों में थी, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
उत्तर (d)
प्रश्नः कनक राजू, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य से संबंधित थे?
(a) कुम्मी नृत्य
(b) गुस्साडी नृत्य
(c) बम्बर नृत्य
(d) कूथु नृत्य
उत्तर (b)
प्रश्न: इंडियाएआई और मेटा ने किस संस्थान पर जनरेटिव एआई, सृजन केंद्र की स्थापना की घोषणा की है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी हैदराबाद
(d) आईआईटी जोधपुर
उत्तर (d)
प्रश्न: अक्टूबर 2024 में आयोजित अंतर-सरकारी परामर्श (7वें आईजीसी) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत के प्रधान मंत्री और जर्मनी के चांसलर के बीच आयोजित किया गया।
2. यह नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: 17वां शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) भोपाल
(d) गांधीनगर
उत्तर (d)
प्रश्न: “महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़ीकरण” पर हाल ही में शुरू की गई महामारी निधि परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये::
1. यह 25 मिलियन डॉलर की पहल है।
2. इसे G7 महामारी निधि द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: “ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान और प्रति घंटे अपडेट प्रदान करेगा।
2. इसे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न:हाल में खोजी गई नई प्रजाति ‘तेनकाना’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति है।
2. तेनकाना नाम कन्नड़ शब्द से आया है जिसका अर्थ है दक्षिण।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: हाल ही में, चाणक्य रक्षा वार्ता का दूसरा संस्करण किसके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) भारतीय सेना
(c) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
उत्तर (b)
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहे देपसांग और डेमचोक किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) उत्तराखंड
(c) लद्दाख
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में निम्नलिखित में किस व्यक्ति ने नेपाल की उर्मिला चौधरी को ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैम्पियनशिप अवार्ड 2024 प्रदान किया?
(a) संयुक्त राष्ट्र महासचिव
(b) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
(c) अमेरिकी विदेश मंत्री
(d) यूरोपीय संघ के अध्यक्ष
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES