सिम्बेक्स 2024
सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास SIMBEX का 31वां संस्करण 23 से 29 अक्टूबर 2024 तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान में आयोजित किया जा रहा है।
इस अभ्यास में भाग लेने के लिए रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी का जहाज RSS टेनेशियस हेलीकॉप्टर के साथ 23 अक्टूबर को विशाखापत्तनम पहुंचा।
SIMBEX2024 अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है – बंदरगाह चरण 23 से 25 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में तथा समुद्री चरण 28 से 29 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में।
SIMBEX अभ्यास 1994 में ‘एक्सरसाइज लायन किंग’ के रूप में शुरू हुआ था।