करतारपुर साहिब गुरुद्वारा समझौता को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाया गया
भारत और पाकिस्तान ने 22 अक्टूबर को भारत से तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की सुविधा देने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को संचालित करने के अपने समझौते को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से भारत से तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा की सुविधा देने के लिए 24 अक्टूबर 2019 को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता पाँच वर्षों की अवधि के लिए वैध था।
अब इस समझौता को 2029 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
डेरा बाबा नानक – श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बारे में
पाकिस्तान में करतारपुर गाँव रावी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है जहाँ श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे।
गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 1 किमी दूर और रावी नदी के पूर्वी तट पर भारत में स्थित है। नदी के पश्चिमी किनारे पर पाकिस्तान का करतारपुर शहर स्थित है।
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में पड़ता है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के ऐतिहासिक शहर डेरा बाबा नानक के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर है।
डेरा बाबा नानक-श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के भारतीय हिस्से में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक 4.1 किलोमीटर लंबा चार लेन का राजमार्ग और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल भवन (पीटीबी) शामिल है।
डेरा बाबा नानक भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में स्थित एक शहर है।