19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2024

भारत के प्रधान मंत्री  11 अक्टूबर 2024 को लाओ पीडीआर यानी लाओस के वियनतियाने (Vientiane)  में 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (19th East Asia Summit) में शामिल हुए।

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने भारत के इंडो-पैसिफिक विजन और क्वाड सहयोग में इंडो-पैसिफिक क्षेत्रीय परिदृश्य में आसियान की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया।

बता दें कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) प्रक्रिया की शुरुआत 2005 में मलेशिया के कुआलालंपुर में प्रथम पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आयोजन के साथ हुई थी।

अपनी शुरुआत में, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 16 सहभागी देश शामिल थे; आसियान के 10 सदस्य देश, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड और कोरिया गणराज्य। संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी संघ 19 नवंबर 2011 को इंडोनेशिया के बाली में छठे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।

error: Content is protected !!