विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 का उद्घाटन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (World Telecommunication Standardization Assembly: WTSA) 2024 का उद्घाटन किया।  

पहली बार, भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र ने विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) की मेजबानी की, जो अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) – डिजिटल प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा आयोजित एक प्रमुख सम्मेलन है।

हर चार साल में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम में 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक उद्योग जगत के नेता, नीति-निर्माता और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शामिल हुए, जो दूरसंचार, डिजिटल और  ICT क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रधानमंत्री ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के 8वें संस्करण की थीम थी ‘द फ्यूचर इज नाउ’।

श्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के चार स्तंभों को सूचीबद्ध किया। ये हैं; कम कीमत वाले उपकरण, देश के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी की व्यापक पहुंच, आसानी से सुलभ डेटा और ‘डिजिटल फर्स्ट’ का लक्ष्य।

प्रधानमंत्री ने कनेक्टिविटी और दूरसंचार सुधारों में भारत की परिवर्तनकारी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि कैसे देश ने दूरदराज के आदिवासी, पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में हजारों मोबाइल टावरों का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है, जिससे हर घर के लिए कनेक्टिविटी सुनिश्चित हुई है।

error: Content is protected !!