मालाबार 2024 अभ्यास
पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में मालाबार 2024 (MALABAR 2024 ) का अभ्यास उद्घाटन समारोह 09 अक्टूबर 24 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के जहाज सतपुड़ा पर आयोजित किया गया।
इस बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास का 28वां संस्करण 08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 24 तक आयोजित हो रहा है।
मालाबार अभ्यास 1992 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू किया गया था, बाद में जापान और ऑस्ट्रेलिया भी इसमें शामिल हो गए।
मालाबार 2024 में लाइव हथियार फायरिंग, जटिल सतह, वायु और पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास और संयुक्त युद्धाभ्यास देखने को मिलेंगे। इस हाई-टेम्पो इवेंट में डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, कोरवेट और बेड़े के सहायक जहाजों के साथ-साथ लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान, जेट विमान, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और पनडुब्बी एसेट्स भाग ले रहे हैं।
यह अभ्यास समान विचारधारा वाले देशों को एक साथ लाता है ताकि साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण तालमेल स्थापित करने की दिशा में संयुक्त रूप से प्रशिक्षण और संचालन करने की क्षमता को और बढ़ाया जा सके।
यह अभ्यास भारत सरकार के “क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (SAGAR)” के दृष्टिकोण के अनुरूप है।