RBI मौद्रिक नीति समिति में तीन नए सदस्य नियुक्त किए गए
केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee: MPC) के नए बाहरी सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
राम सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक हैं, जबकि डॉ. नागेश कुमार नई दिल्ली में औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक और मुख्य कार्यकारी हैं। वहीं, सौगत भट्टाचार्य एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, MPC के नए सदस्य तत्काल प्रभाव से चार साल की अवधि के लिए पद धारण करेंगे। RBI अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, मौद्रिक नीति समिति (MPC) में छह सदस्य होते हैं: आरबीआई के तीन सदस्य (आरबीआई गवर्नर सहित, जो पदेन अध्यक्ष हैं ) और तीन बाहरी सदस्य जो केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार मौद्रिक नीति समिति का गठन करती है।
केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त मौद्रिक नीति समिति के बाहरी सदस्य तत्काल प्रभाव से चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, पद धारण करते हैं।