IMD वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग 2024

IMD वर्ल्ड टैलेंट (प्रतिभा) रैंकिंग 2024 (World Talent Ranking 2024) में भारत की रैंकिंग पिछले साल के 56 से घटकर 58 हो गई है। रैंकिंग देशों का मूल्यांकन उनकी उच्च योग्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को विकसित करने, बनाए रखने और आकर्षित करने की क्षमता के आधार पर करती है।

2022 में भारत 52वें स्थान पर था। जबकि देश की अपील अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है, इसका रेडिनेस स्कोर 2022 में 18 से गिरकर 2024 में 25 हो गया है, और इसका निवेश और विकास स्कोर 2022 में 61 से गिरकर 2024 में 66 हो गया है।

ग्यारहवें संस्करण में 67 अर्थव्यवस्थाओं में से स्विटजरलैंड पहले, सिंगापुर दूसरे और लक्जमबर्ग तीसरे स्थान पर आया।  

error: Content is protected !!