नागपुर में भारत के पहले ऑक्सीजन बर्ड पार्क (अमृत महोत्सव पार्क) का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नागपुर, महाराष्ट्र में नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग -44 के साथ ऑक्सीजन बर्ड पार्क (अमृत महोत्सव पार्क) का उद्घाटन किया।

ऑक्सीजन बर्ड पार्क (अमृत महोत्सव पार्क) नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग -44 के साथ जामथा के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा विकसित एक पर्यावरण-पहल है।

पार्क का एक मुख्य पहलू इसकी स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना है, जिसे इसके “ऑक्सीजन पार्क” फीचर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है।

वायु प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए तेजी से बढ़ने वाले, ऑक्सीजन पैदा करने वाले पेड़ लगाए जाते हैं।

error: Content is protected !!