भारत को GlobE नेटवर्क की स्टीयरिंग कमेटी के लिए चुना गया

बीजिंग (चीन) में आयोजित एक पूर्ण सत्र के दौरान भारत को GlobE  नेटवर्क की 15 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी के लिए चुना गया है। यह “भ्रष्टाचार- रोधी कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों का वैश्विक परिचालन नेटवर्क (Global Operational Network of Anti-Corruption Law Enforcement Authorities:  GlobE नेटवर्क) G20 फ्रेमवर्क के तहत शुरू की गई एक पहल है।

इस नेटवर्क को आधिकारिक तौर पर 3 जून, 2021 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र (UNGASS) के दौरान लॉन्च किया गया था।

इस नेटवर्क का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराध को दूर करना है। GlobE नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करता है, जो सदस्य देशों की सीमा पार भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराध से निपटने की क्षमता को बढ़ाता है।

आज, GlobE नेटवर्क में 121 सदस्य देश और 219 सदस्य प्राधिकरण शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय  भारत में GlobE नेटवर्क के लिए केंद्रीय प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है, जबकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सदस्य प्राधिकरण के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

GlobE नेटवर्क वैश्विक एजेंसियों को बेस्ट प्रैक्टिसेज का आदान-प्रदान करने, आपराधिक खुफिया जानकारी साझा करने और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने में सक्षम बनाता है। 

error: Content is protected !!