भारत का पहला केबल स्टेड ब्रिज- अंजी खाड ब्रिज
भारत का पहला केबल स्टेड ब्रिज- अंजी खाड ब्रिज (Anji Khad Bridge) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। अंजी खाड ब्रिज अंजी नदी पर स्थित है।
- यह कटरा-रियासी खंड को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला मार्ग से जोड़ेगा। 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-बारामूला रेलवे लाइन केंद्र शासित प्रदेश के लिए गेम-चेंजर साबित होगी ।
- यह परियोजना भारत में सबसे अधिक ऊंचाई वाला रेलवे नेटवर्क है – जो पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के कठिन इलाके में गुरुत्वाकर्षण को धता बताते हुए निर्माण चरण में है।
- उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) जिसमें उधमपुर से बारामूला तक 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है।
- इसे 2002 में राष्ट्रीय परियोजना के रूप में घोषित किया गया।
- इसी मार्ग में चिनाब पुल है जिस पर विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का आर्क क्लोजर अप्रैल 2021 में सफलतापूर्वक किया गया था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)