DPIIT लॉन्च करेगा BHASKAR डिजिटल प्लेटफॉर्म

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से BHASKAR डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा।

स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत “भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (BHASKAR)” पहल, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे स्टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता और सरकारी संस्थाओं सहित उद्यमशीलता इकोसिस्टम के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को केंद्रीकृत, सुव्यवस्थित और बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भारत में 1,46,000 से अधिक DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं, जो तेजी से दुनिया के सबसे गतिशील स्टार्टअप हब में से एक बन गया है। BHASKAR एक सर्वव्यापी, वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करके इस क्षमता का लाभ उठाना चाहता है जो उद्यमियों और निवेशकों दोनों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करता है।

दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री: BHASKAR का प्राथमिक लक्ष्य स्टार्टअप इकोसिस्टम के भीतर हितधारकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री बनाना है। इसे प्राप्त करने के लिए, प्लेटफ़ॉर्म कई प्रमुख सुविधाएँ प्रदान करेगा।

नेटवर्किंग और सहयोग: BHASKAR स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों और अन्य हितधारकों के बीच की दूरी को समाप्त करेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में बिना बाधा के संवाद हो सकेगा।

संसाधनों तक केंद्रीकृत पहुँच प्रदान करना: संसाधनों को एक जगह लाकर, यह प्लेटफ़ॉर्म स्टार्टअप को महत्वपूर्ण टूल्स और ज्ञान तक तत्काल पहुँच प्रदान करेगा, जिससे तेज़ निर्णय लेने और अधिक कुशल स्केलिंग को सक्षम किया जा सकेगा।

व्यक्तिगत पहचान बनाना: प्रत्येक हितधारक को एक यूनिक BHASKAR ID सौंपी जाएगी, जिससे प्लेटफ़ॉर्म पर व्यक्तिगत संवाद सुनिश्चित होंगे।

सर्च क्षमता बढ़ाना: शक्तिशाली सर्च सुविधाओं के माध्यम से, यूजर्स आसानी से प्रासंगिक संसाधनों, सहयोगियों और अवसरों का पता लगा सकते हैं, जिससे तेज़ निर्णय लेने और कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

भारत के वैश्विक ब्रांड का समर्थन करना: BHASKAR इनोवेशन के केंद्र के रूप में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए एक व्हीकल के रूप में काम करेगा, जिससे स्टार्टअप और निवेशकों के लिए सीमा पार सहयोग अधिक सुलभ हो जाएगा।

error: Content is protected !!