वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का उड़ान परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने 12 सितंबर, 2024 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।

उड़ान परीक्षण जमीन पर स्थित वर्टीकल लांचर से किया गया, जिसमें कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को टारगेट किया गया।

मिसाइल सिस्टम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और उससे टकराया।

इस परीक्षण का उद्देश्य प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और सीकर सहित हथियार प्रणाली के कई अपडेटेड एलिमेंट्स का टेस्ट करना था।

error: Content is protected !!