स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार
नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानी स्वच्छ वायु दिवस (International Day of Clean Air for Blue Skies) 7 सितंबर को जयपुर में मनाया गया।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार
इस अवसर पर, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) के तहत सूरत, जबलपुर और आगरा; श्रेणी-2 (3 से 10 लाख के बीच की जनसंख्या) के तहत फिरोजाबाद, अमरावती और झांसी; और श्रेणी-3 (3 लाख से कम जनसंख्या) के तहत रायबरेली, नलगोंडा और नालागढ़ शामिल हैं।
विजेता शहरों के नगर आयुक्तों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP)
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जनवरी, 2019 में देश भर में वायु प्रदूषण की समस्या से व्यापक तरीके से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक, समयबद्ध, राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) शुरू किया था।
NCAP का लक्ष्य वर्ष 2024 तक PM10 और PM2.5 की सांद्रता में 20% से 30% की कमी हासिल करना है, जिसमें सांद्रता की तुलना के लिए 2017 को आधार वर्ष माना गया है।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) लक्षित 131 नॉन-अटेन्मेन्ट सिटीज (Non-attainment cities: NAC) की राष्ट्रीय स्तर की कार्य योजनाओं, राज्य स्तरीय कार्य योजनाओं और शहर स्तर की कार्य योजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करता है।
नॉन-अटेन्मेन्ट सिटीज
नॉन-अटेन्मेन्ट सिटीज के तहत उन शहरों को नॉन-अटेन्मेन्ट घोषित किया जाता है जो 5 साल की अवधि में लगातार PM 10 (पार्टिकुलेट मैटर जो 10 माइक्रोन या उससे कम व्यास का होता है) या N02 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) के लिए राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) को पूरा नहीं करते हैं।