INS मालपे और INS मुल्की
केरल में, भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित दो पनडुब्बी रोधी युद्ध शैलो वाटरक्राफ्ट (Anti-Submarine Warfare Shallow Watercrafts) 9 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड में लॉन्च किए गए।
यह नौसेना के लिए बनाया जा रहा चौथा और पाँचवाँ पनडुब्बी रोधी युद्ध शैलो वाटरक्राफ्ट है।
भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद इन्हें INS मालपे और INS मुल्की (INS Malpe & INS Mulki) नाम दिया जाएगा।
ये पोत तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियान, कम तीव्रता वाले समुद्री और माइन बिछाने के अभियान, साथ ही समुद्री जल सतह के नीचे निगरानी तथा खोज और बचाव अभियान चलाने में सक्षम हैं।
ये हल्के वजन वाले टॉरपीडो, पनडुब्बी रोधी युद्ध रॉकेट, एक क्लोज-इन हथियार प्रणाली और रिमोट-नियंत्रित बंदूकों से लैस हैं।