भारत-सिंगापुर के बीच चार समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर
भारत और सिंगापुर ने 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान चार महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoU) के आदान-प्रदान के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया।
समझौता ज्ञापनों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों, सेमीकंडक्टर क्षेत्र, स्वास्थ्य और चिकित्सा, तथा शिक्षा और कौशल विकास में सहयोग शामिल हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने प्रधान मंत्री मोदी और लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में सिंगापुर के संसद भवन में समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
पहला समझौता ज्ञापन डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग पर केंद्रित है। दूसरे एमओयू के तहत भारत और सिंगापुर सेमीकंडक्टर क्लस्टर विकसित करने, सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण में प्रतिभाओं को विकसित करने के क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। दोनों देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच तीसरा समझौता ज्ञापन स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग, संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने आदि पर केंद्रित है। अंतिम समझौता ज्ञापन का उद्देश्य तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में सहयोग को बढ़ाना तथा दोनों देशों के बीच चल रही कौशल विकास पहलों को संपूरित करना है।