VisioNxt-फैशन पूर्वानुमान पहल
केंद्रीय वस्त्र मंत्री, श्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के ‘VisioNxt फैशन पूर्वानुमान पहल’ तथा भारत-विशिष्ट फैशन ट्रेंड बुक ‘परिधि 24×25’ का शुभारंभ किया।
VisioNxt-एक ट्रेंड इनसाइट्स और पूर्वानुमान पहल है। इसकी कल्पना और स्थापना निफ्ट दिल्ली (क्रिएटिव लैब) और निफ्ट चेन्नई (इनसाइट्स लैब) में, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के समर्थन से 2018 में की गई थी।
यह पहल, जो अब चेन्नई में केंद्रीकृत है, भारतीय फैशन और रिटेल मॉर्केट के लिए ट्रेंड इनसाइट और पूर्वानुमान देने पर केंद्रित है। यह फैशन ट्रेंड से संबंधित परामर्श सेवाएँ, शैक्षणिक पाठ्यक्रम, कार्यशालाएँ आदि भी प्रदान करता है।
निफ्ट VisioNxt भारत की ऐसी पहली पहल है जो फैशन ट्रेंड इनसाइट और फोरकास्ट के लिए AI और EI को जोड़ती है।
इसका मिशन क्षेत्र विशेष के ट्रेंड की पहचान करना, उनकी मैपिंग करना और उनका विश्लेषण करना है, जो व्यापक ट्रेंड और इनसाइट को एकत्रित करते हुए भारत की सकारात्मक बहुलता, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक बारीकियों को दर्शाता है।