सबीना शोल समुद्री विवाद

चीन और फिलीपींस के बीच चल रहे समुद्री विवाद में एक नया मुद्दा जुड़ गया है। दोनों देश दक्षिण चीन सागर (साउथ चाइना सी) में एक और स्थान को लेकर भिड़ गए हैं।

चीन और फिलीपींस दोनों ने दक्षिण चीन सागर में विभिन्न द्वीपों और क्षेत्रों पर अपने-अपने दावे किए हैं – पिछले कुछ वर्षों में उनका विवाद तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन हाल ही में, जब चीन और फिलीपींस के जहाज सबीना शोल (Sabina Shoal) के पास टकरा गए, तो मामला गंभीर हो गया।

दोनों ने एक-दूसरे पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया। सबीना शोल को चीन जियानबिन जियाओ और फिलीपींस एस्कोडा शोल कहता है। दोनों देश इस पर दावा करते हैं।

सबीना शोल फिलीपींस के पश्चिमी तट से लगभग 75 समुद्री मील और चीन से 630 समुद्री मील दूर स्थित है।

error: Content is protected !!