समुद्र प्रताप: स्वदेश निर्मित भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रण पोत

स्वदेश निर्मित भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रण पोत “समुद्र प्रताप” (Samudra Pratap) 29 अगस्त 2024 को गोवा में लॉन्च किया गया।

इस पोत का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए किया है।

यह पोत देश के समुद्री तट पर तेल रिसाव को रोकने में मदद करेगा। रक्षा मंत्री (राज्य) श्री संजय सेठ की उपस्थिति में श्रीमती नीता सेठ द्वारा जहाज को लॉन्च किया गया और इसका नाम ‘समुद्र प्रताप’ रखा गया।

‘समुद्र प्रताप’ राष्ट्र की जहाज निर्माण क्षमताओं का एक अनुकरणीय प्रमाण है और यह गोवा शिपयार्ड लिमिटेड को अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण जहाजों का निर्माण करने में सक्षम भारतीय शिपयार्डों की श्रेणी में शामिल करता है।

error: Content is protected !!