स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (SLCR) की स्थापना के लिए सहयोग

भारत और डेनमार्क सरकारों के बीच ग्रीन रणनीतिक साझेदारी ने वाराणसी में “स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (Smart Laboratory on Clean Rivers: SLCR) की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण सहयोग को बढ़ावा दिया है।

यह गठबंधन भारत सरकार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT-BHU) और डेनमार्क सरकार के बीच एक अनूठी त्रिपक्षीय पहल है, जिसका उद्देश्य छोटी नदियों के कायाकल्प और प्रबंधन में उत्कृष्टता लाना है।

SLCR का उद्देश्य सस्टेनेबल अप्रोच का उपयोग करके वरुणा नदी के कायाकल्प के लिए दोनों देशों की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है।

इसके उद्देश्यों में सरकारी निकायों, ज्ञान संस्थानों और स्थानीय समुदायों के लिए अंतर्दृष्टि साझा करने और स्वच्छ नदी के पानी के लिए समाधान विकसित करने के लिए एक सहयोगी मंच बनाना शामिल है।

error: Content is protected !!