शिल्प दीदी महोत्सव
‘शिल्प दीदी महोत्सव’ (Shilp Didi Mahotsav) शिल्प दीदी कार्यक्रम को समर्पित एक पखवाड़े भर का विपणन कार्यक्रम था, जिसका आयोजन दिल्ली हाट, INA, नई दिल्ली में किया गया था।
इस महोत्सव ने शिल्प दीदियों को अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करने और अपने हस्तशिल्प निर्माण के लिए नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया।
शिल्प दीदियों को 16 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली हाट में अपने शिल्प को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया।
इस महोत्सव का उद्देश्य उन्हें कार्यक्रम के तहत अपनी आय बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स उपस्थिति के अलावा विपणन के अवसर प्रदान करना था।
केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के कार्यालय ने 100 दिनों के लिए पायलट आधार पर ‘शिल्प दीदी कार्यक्रम’ (Shilp Didi Programme) शुरू किया है।
शिल्प दीदी कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य पूरे भारत में महिला कारीगरों के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।