NSIL लॉन्च करेगा नेपाल का मुनाल उपग्रह
भारत के विदेश मंत्रालय और इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने नेपाल निर्मित मुनाल उपग्रह (Munal satellite) को लॉन्च करने के लिए सहायता देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
मुनाल नेपाल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अकादमी (NAST) के तत्वावधान में विकसित एक स्वदेशी उपग्रह है। नेपाली अंतरिक्ष स्टार्टअप, अन्तरिक्षीय प्रतिष्ठान नेपाल (APN) ने इस उपग्रह के डिजाइन और निर्माण में नेपाली छात्रों की सहायता की है।
इसका उद्देश्य पृथ्वी की सतह पर वनस्पति घनत्व डेटाबेस बनाना है।
इस उपग्रह को जल्द ही NSIL के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (Polar Satellite Launch Vehicle) से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।