करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 9 & 10 अगस्त, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: भारत के पहले “24/7 अनाज एटीएम” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे भुवनेश्वर में लॉन्च किया गया।
2. इसका नाम अन्नपूर्ति है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: हिंद महासागर में जल की गहराई में स्थित भौगोलिक संरचनाओं को भारत द्वारा प्रस्तावित नामों को मान्यता दी गई है। निम्नलिखित में से कौन सा उन तीन नामों में शामिल नहीं है?
(a) अशोक सीमाउंट
(b) चंद्रगुप्त रिज
(c) चाणक्य रिज
(d) कल्पतरु रिज
उत्तर (c)

प्रश्न: भारतीय सेना ने किस जगह रणनीतिक सैन्य अभ्यास ‘पर्वत प्रहार 2024’ का आयोजन किया?
(a) उमरोई, मेघालय
(b) लद्दाख
(c) पिथौरागढ़, उत्तराखंड
(d) जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (b)

प्रश्न: कुर्स्क क्षेत्र हाल ही में किन देशों के बीच संघर्ष की वजह से खबरों में रहा?
(a) सूडान और दक्षिण सूडान
(b) रूस और यूक्रेन
(c) बांग्लादेश और म्यांमार
(d) जापान और चीन
उत्तर (b)

प्रश्न: स्वच्छ पौध कार्यक्रम (क्लीन प्लांट प्रोग्राम) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस कार्यक्रम को एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मंजूरी दी गई है।
2. इस कार्यक्रम के तहत, पूरे भारत में नौ विश्व स्तरीय अत्याधुनिक स्वच्छ पौध कार्यक्रम स्थापित किए जाएंगे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जी-वन योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री जी-वन योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(a) जैव ईंधन  
(b) आदिवासी कल्याण
(c) वन क्षेत्र में वृद्धि
(d) माइक्रोफाइनेंस
उत्तर (a)

प्रश्न: हाल ही में, यूनेस्को और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने तुर्काना झील पर 10-वर्षीय शोध परियोजना की एक रिपोर्ट जारी की है। तुर्काना झील स्थित है:
(a) तंजानिया में
(b) दक्षिण अफ्रीका में
(c) केन्या में
(d) डीआर कांगो में
उत्तर (c)

प्रश्न: उदार शक्ति 2024 अभ्यास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित एक संयुक्त अभ्यास था।
2. यह मेघालय के उमरोई में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (d)

प्रश्न: अगस्त 2024 में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सम्मान “ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर” से सम्मानित किया गया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) फिजी
(c) कोमोरोस
(d) तिमोर लेस्ते
उत्तर (d)

प्रश्न:  पेरिस ओलंपिक 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने कुल छह पदक जीते।
2. अमन सहरावत भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बने।
3. भारत ने निशानेबाजी में सबसे अधिक पदक जीते।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!